नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : NRI गायक रंजीत सिंह का गीत दिल्ली बार्डर रिलीज़ हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। दिल्ली में किसानों द्वारा किसान बिलों का विरोध लगातार जारी है और सरकार के साथ हो रही बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंच रही है। इस सब में कलाकारों का किसानों को लगातार समर्थन जारी है और देश विदेश के पंजाबी कलाकार किसानो के कई गीत बना चुके हैं।
पंजाबी कलाकार NRI गायक रणजीत सिंह के गीत ‘दिल्ली बार्डर’ को खुद रणजीत सिंह ने लिखा व कंपोज़ किया है। इस गीत का संगीत जैला शेखुपुरीया ने दिया है और वीडियो का निर्देशन चंदरमोहन ने किया है। राज एंड नूर कंस्ट्रक्शन द्वारा प्रॉडूस्ड इस गीत को शुगली गुरु टीवी यू-ट्यूब चैनल पर रलीज़ किया जा रहा है। इस गीत को तैयार करने में बलबीर सिंह बेगोवाल, सतनाम सिंह खसरीरा व चरण सिंह डीसी का विशेष सहयोग रहा है। गीत को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है।
यु ट्यूब पर सुने ये गीत :-
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------