धर्मकोट (वीकैंड रिपोर्ट): गांव फतेहगढ़ कोरोटाना में एक कूड़े के ढेर से नवजात बच्ची बरामद होने से सनसनी फैल गई। गांव के सरपंच दिलबाग सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे गांव में रूडिय़ों पर कूड़ा फैंकने गई गांव की महिला को एक लिफाफे में कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया, जिसमेंं एक नवजात बच्ची रो रही थी।
सरपंच दिलबाग सिंह ने बताया कि इस संबंधी उसने तुरंत पुलिस व सेहत विभाग को सूचित किया, जिस पर पुलिस व सेहत विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। गांव की महिलाओं ने बच्ची को नहलाया। गांव फतेहगढ़ कोरोटाना डिस्पैंसरी की सुखजीत कौर, कमलजीत कौर, गुरजीत कौर ए.एन.एम. ने बच्ची को डाक्टरी सहायता देने उपरांत सिविल अस्पताल मोगा में पहुंचाया, जहां बच्ची बिल्कुल तंदुरुस्त है। थाना प्रमुख गुलजिंदर पाल सिंह सेखों ने बताया कि जांच में जो भी आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।