Ludhiana got its first woman mayor in the form of Principal Indrajit Kaur, Senior Deputy Mayor and Deputy Mayor also assumed charge
लुधियाना (वीकेंड रिपोर्ट) New Mayor Of Ludhiana : लुधियाना के लोगों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। नगर निगम के नए मेयर का ऐलान कर दिया गया है। प्रिंसिपल इंदरजीत कौर को लुधियाना की नई मेयर के रूप में चुना गया है। यह घोषणा आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने की है। इसके साथ ही राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर और प्रिंस जौहर को डिप्टी मेयर नियुक्त किया गया है।
New Mayor Of Ludhiana Congratulations by CM Punjab
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस अवसर पर ट्वीट कर कहा, “आम आदमी पार्टी ने लुधियाना नगर निगम के लिए इंदरजीत कौर को मेयर (Inderjeet KaurMayor Ludhiana), राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर (Rakesh Parashar Sr. Deputy Mayor of Ludhiana) और प्रिंस जौहर को डिप्टी मेयर (Prince Johar New Deputy Mayor of LUdhiana) के रूप में उम्मीदवार बनाया है। इन सभी को और नगर निगम के पार्षदों को शुभकामनाएं।”
यह पहली बार है जब लुधियाना को महिला मेयर मिली है, क्योंकि इस बार मेयर की सीट महिला पार्षदों के लिए आरक्षित थी। 20 जनवरी को लुधियाना ने अपने 7वें मेयर का स्वागत किया। इस ऐलान को लेकर शहर में लंबे समय से तैयारियां चल रही थीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------