चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : New Covid Guideline for Punjab : पंजाब में कल से स्कूल खोल दिए गए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से छठवीं क्लास से कॉलेज खोलने की छूट दे दी गई है। 5वीं से कम क्लास के बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेगा। उनकी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। 15 साल से बड़े स्टूडेंट्स को कोविड वैक्सीन लगी होनी जरूरी है। पंजाब सरकार के आदेश में यूनिवर्सिटी, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट समेत सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट खोले गए हैं। स्टूडेंट चाहें तो ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकते हैं।
पंजाब सरकार ने सभी बार, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट, स्पा, जिम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, म्यूजियम आदि अब 75% क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इनके स्टाफ को कोविड वैक्सीन की डबल डोज लेनी जरूरी है। बसें 50% क्षमता के साथ चल सकेंगी। पंजाब में एंट्री के लिए अब कोविड वैक्सीन की डबल डोज लगी होनी जरूरी है। कोविड से ठीक हुए मरीज के आने पर रोक नहीं रहेगी। अगर वैक्सीन नहीं लगी तो रैपिड टेस्ट जरूरी होगा अन्यथा व्यक्ति के पास 72 घंटे के भीतर की कोविड नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट होनी जरूरी है।
यह भी पढ़ें : Lata Mangeshkar Death – भरत रत्न स्वर सम्राज्ञी लता ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम सहित कईयों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
New Covid Guideline for Punjab : चुनाव आयोग ने पंजाब में चुनावी रैलियों में छूट दी है। अब इंडोर हॉल की क्षमता के 50% के साथ रैली की जा सकेगी। अगर खुले मैदान में रैली है तो क्षमता से 30% लोगों के साथ रैली कर सकते हैं। यह रैलियां चुनाव आयोग की तरफ से तय जगहों पर ही होंगी। रोड शो, पैदल यात्रा, साइकिल, बाइक और दूसरे व्हीकल रैली पर रोक बरकरार रहेगी। डोर टू डोर प्रचार के लिए 20 की गिनती पुरानी ही तय रहेगी। रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कैंपेन पर पाबंदी रहेगी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------