चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : New Corona Orders for School : पंजाब में स्कूल खुलते ही छात्रों में हुए Corona संक्रमण के मामले में Punjab Government गंभीर हो गई है। पंजाब की Chief Secretary Vini Mahajan द्वारा आदेश दिए गए है कि रोजाना 10 हज़ार RT-PCR Test किए जाए। साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल में आने वाली Teaching और Non Teaching Staff के Vaccine की दोनो डोज़ लगी हों। मुख्य सचिव ने सभी जिलों की DC को निर्देश दिए हैं कि यकीनी बनाया जाए कि स्कूलों में Covid Rules का सख्ती से पालन किया जाए।
प्रतिदिन 40,000 सैंपल लिए जाए
New Corona Orders for School : उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन 40,000 सैंपल लिए जाए और यदि Covid के मामले बढ़ते हैं तो परीक्षण में और वृद्धि की जाए। उन्होंने पंजाब में बढ़ते Corona मामलों को लेकर चिंता भी व्यक्त की। स्कूल खुलने के पश्चात लुधियाना, अमृतसर, होशियारपुर व अन्य जिलों के कई छात्रों की Corona Report Positive पाई गई। इस मामले में गंभीरता से लेते हुए आज Chief Secretary Vini Mahajan द्वारा Covid Review Meeting की गई। मीटिंग में मुख्य सचिव विनी महाजन ने निर्देश दिए कि Testing बढ़ाई जाए और नियमों का पालन सख्ती से किया जाए। दोनो डोज़ लगवा चुके Teachers और Non Teaching को स्कूल मे प्रवेश हो।
मुख्य सचिव ने पड़ोसी राज्यों से पंजाब में लोगों की आवाजाही पर चिंता व्यक्त की। Vini Mahajan ने कहा कि पंजाब में बाहर से आने वाले तथा यहां से बाहर जाने वाले लोगों के कारण राज्य में Corona संक्रमण हो रहा है। Corona Virus के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। Vini Mahajan ने निर्देश दिए कि सभी DC व अधिकारी स्थिति पर नज़र बनाएं और Corona संक्रमण न हो इसके लिए उपयुक्त कदम उठाऱएं। Festive Season में खासकर सख्ती और सतर्कता से काम किया जाए। उन्होंने इस तथ्य पर संतोष व्यक्त किया कि पिछले सप्ताह 3 से 9 अगस्त तक 2,45,823 नमूने लिए गए थे, और केवल 352 ने सकारात्मक परीक्षण किया था, जो कि 0.1% की सकारात्मकता दर के लिए जिम्मेदार था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------