जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : New Chief Secretary of Punjab : पंजाब के CM बनते ही Charanjit Singh Channi द्वारा लगातार कैप्टन Amarinder Singh के करीबियों को पद से हटाया जा रहा है। इसी कड़ी में CM चन्नी ने वीरवार सुबह कैप्टन के सभी OSD और सलाहकारों को नौकरी से हटा दिया है। इसके साथ ही सभी को 15 दिन के भीतर Government House खाली करने के आदेश भी जारी कर दिए है। इसके अलावा सरकार ने जो भी सरकारी सहूलियतें दी हैं, वह सब भी लौटाने को कहा है। उनको दी गई Government Vehicle व Security भी वापस ले ली गई है।
यह भी पढ़ें : Amritsar new police Commissioner : आईजी डॉ. सुखचैन ने संभाला चार्ज, कहा – ट्रेफिक, स्नैचिंग और नशे के खिलाफ चलाई जाएगी मुहीम
CM चन्नी ने विनी महाजन को भी Chief Secretary की कुर्सी से हटा दिया गया। उनकी जगह अब अनिरुद्ध तिवारी को पंजाब का नया Chief Secretary बनाया गया है। इसके अलावा DGP दिनकर गुप्ता को भी जल्द बदला जा सकता है। अनिरुद्ध तिवारी 1990 बैच के IAS अफसर हैं। वह स्वभाव से नरम, लेकिन तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। उन्हें Personal Department के Principal Secretary और Vigilance का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
New Chief Secretary of Punjab : CM ने जिन OSD और सलाहकारों को हटाने को कहा है, उनमें मेजर अमरदीप सिंह, अंकित कुमार बंसल, बिमल सुंबली, एमपी सिंह, राजिंदर सिंह बाठ, बलदेव सिंह, अमृत प्रताप सिंह सेखों, दिल्ली में नरिंदर भांबरी, दमनजीत सिंह मोही, गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी, जगदीप सिद्धू, गुरमेहर सिंह, करनवीर सिंह आदि शामिल हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------