चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कांग्रेस पार्टी में लगातार हाशिए पर आए नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया से नई पारी की शुरुआत की है। सिद्धू ने खुद का यूट्यूब चैनल बनाया है। लंबे वक्त से खामोश बैठे पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर जोरदार वापसी करने का ऐलान किया है।
नवजोत सिंह सिद्धू के दफ्तर की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। सिद्धू की ओर से जारी किए गए नए यूट्यूब चैनल जीतेगा पंजाब के बारे में खुद सिद्धू एक वीडियो में बता रहे हैं और कह रहे हैं कि पंजाब पर पिछले कुछ सालों में सिर्फ चार-पांच हुक्मरानों ने कब्जा कर रखा है और अब जनता की आवाज को बुलंद करना होगा। सिद्धू इस वीडियो में कह रहे हैं कि वो पिछले कई दिनों से खामोश थे और आत्मचिंतन कर रहे थे लेकिन अब उन्हें लगता है कि जनता के साथ संवाद करना बेहद जरूरी है और वो अपने चैनल जीतेगा पंजाब के माध्यम से पंजाब से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर जनता से सीधे रूबरू होंगे और अपनी बात रखेंगे।
daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news Guru's jalandhar news Navjot Singh Sidhu's new innings news from india news from punjab punjab news started weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport YouTube channel