फरीदकोट (विपन मित्तल) : Nav Durga Yagya : श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि की अध्यक्षता तथा स्वामी गिरिशानंद व स्वामी सुशांतानंद के सानिध्य में श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर कमेटी के सहयोग से रविवार को महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल सर्कुलर रोड पर नव दुर्गा यज्ञ एवं प्रवचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।समापन समारोह में जहां मां के भक्तों ने मां की नौ ज्योतियों के दर्शन कर जीवन धन्य बनाया। वहीं स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज के मुखारविद से मां भगवती की महिमा सुन जीवन सफल बनाया। समारोह में कतारों में लगकर श्रद्धालु मां की ज्योतियों के दर्शन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : Travel on Online Booking – हादसे के बाद श्राइन बोर्ड ने उठाया कदम, अब ऑनलाइन बुकिंग पर ही कर सकेंगे माता के दर्शन
वहीं अपने गुरुदेव महाराज स्वामी कमलानंद गिरि जी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान श्री दुर्गा स्तुति के लेखक चमन लाल भारद्वाज के पौत्र अशोक भारद्वाज ने वशेष तौर पर पहुंचकर श्री दुर्गा. स्वामी कमलानंद ने कहा कि मां भगवती हर भय से मुक्ति प्रदान करती हैं। मां दुर्गा के नव रुपों के बारे में ध्यान कर जो भक्त उनको ध्याता है, उनके हर भय का कष्ट होता है और हर चिता खत्म हो जाती है। कलयुग में मां भगवती की पूजा करने वाले भक्त व सेवा से मनुष्य मनोवांछित फल प्राप्त कर सकता है।
Nav Durga Yagya : भगवती की उपासना से मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है। लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।शिअदनेता बंटी रोमाणा, कांग्रेस अमनजोत कौर ढिल्लों, आम आदमी पार्टी से गुरदत्त सिंह सेखों, मार्केट कमेटी के चेयरमैन दीपक कुमार सोनू, मंदिर कमेटी के प्रवक्ता विनोद बजाज, सुमन मोंगा, दर्शन लाल चुघ, रमन जैन समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े हुए थे। श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारा भी चलता रहा। कार्यक्रम दौरान कथा स्थल मां के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था।तीन जनवरी को मंदिर से इन ज्योतियों की विदाई होगी। श्रद्धालु नम आंखों के बीच मां की इन ज्योतियों को वापिस सिद्धपीठों के लिए भेजेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------