फगवाड़ा (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder in Phagwara : पंजाब के फगवाड़ा में मंगलवार को सुबह एक गुरुद्वारे में निहंग सिख ने युवक की हत्या कर दी। आरोप है कि गुरुद्वारा साहिब में देर रात एक व्यक्ति द्वारा बेअदबी की गई, जिस पर गुस्साएं निहंग सिंह ने उक्त युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद निहंग सिंह ने खुद को गुरुद्वारे में बंद किया हुआ है, जहां पुलिस का चारों से घेरा बना हुआ है। जिस निहंग सिंह ने व्यक्ति को तलवार से काट कर मारा है उसकी पहचान रमनदीप सिंह मंगूमठ लुधियाना के रूप में हुई है।
Murder in Phagwara : बताया जा रहा है कि सुबह तीन बजे के करीब व्यक्ति को एक बाथरूम में काटा गया। गुरुद्वारा परिसर को पूरी तरह से पुलिस छाबनी में तबदील कर दिया गया है। कुछ निहंग जत्थेबंदियां भी मौके पर पहुंच रही हैं। एस.एस.पी. जालंधर एस.एस.पी. कपूरथला एस.पी. फगवाड़ा डी.एस.पी. के अलावा और भी बड़ी गिनती में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------