
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- Murder In Ludhiana : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। लुधियाना में जालंधर बाईपास के पास सेक्रेड हार्ट स्कूल के नजदीक एक खाली प्लॉट से एक युवक का बुरी हालत में शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक पिछले तीन दिनों से लापता था और अब उसका शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पंजाब की अदालतों में हड़कंप, कोर्ट कॉम्प्लेक्स खाली, बम व डॉग स्क्वॉड तैनात
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दविंदर (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दविंदर मुंबई में काम करता था और तीन दिन पहले ही वहां से लुधियाना लौटा था। घर आने के बाद वह मात्र 15 मिनट के लिए रुका और फिर बाहर चला गया, जिसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। परिवार के लोग लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।

Murder In Ludhiana : घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब स्थानीय लोगों ने खाली प्लॉट में संदिग्ध हालत में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि युवक का शव तीन हिस्सों में कटा हुआ था। शव का एक हिस्सा जला हुआ पाया गया, जबकि दूसरा हिस्सा एक सफेद ड्रम में रखा हुआ मिला। इस क्रूर हत्या की खबर फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें : मोबाइल यूजर्स अलर्ट! एक कोड से खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, सरकार ने जारी की चेतावनी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। फॉरेंसिक टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की वजहों व आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल यह मामला पूरी तरह रहस्यमय बना हुआ है, लेकिन जिस बेरहमी से युवक की हत्या की गई है, उसने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





