
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– MSP Issue… केंद्र सरकार ने किसानों को फिर से वार्ता का न्याैता दिया है। सरकार के प्रस्ताव को मानते हुए किसानों ने आज थोड़ी देर के लिए दिल्ली कूच टाल दिया है। कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की मांग, Crop Diversification, पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है, मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं, हमें शांति बनाए रखना जरूरी है।
MSP Issue…वहीं, शंभू बॉर्डर पर हाईड्रोलिक क्रेन, जेसीबी व बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनरी लाई गई है। हजारों किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च शुरू किया था। इन किसानों को हरियाणा सीमा पर ही रोक दिया गया था, जहां उनकी सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई थी। किसान तब से हरियाणा के साथ लगती पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











