Mother Charan Kaur got the names of both her sons tattooed
मानसा (वीकैंड रिपोर्ट) Mother’s love – पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने अपनी बाजू पर दोनों बेटों की जन्मतिथि और नाम का टैटू बनवाया है। बड़े बेटे शुभदीप सिंह सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था। उनकी मई 2022 में मानसा जिले के जवाहर के गांव में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद चरण कौर के घर 17 मार्च 2024 को छोटे शुभदीप का जन्म हुआ। मां चरण काैर के टैटू वाले वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. बेटे सिद्धू की मौत के बाद पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर अकेले पड़ चुके थे, इसलिए सिद्धू की मौत के करीब दो साल उनके माता-पिता ने गर्भावस्था की घोषणा कर सबकों चौंका दिया था। इसके बाद 17 मार्च 2024 को चरण कौर अपने छोटे बेटे को जन्म दिया। अब करीब आठ महीनें बाद कपल ने अपने छोटे बेटे के साथ तस्वीर शेयर की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------