चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : MLA Pension in Punjab : पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार आने के बाद फैसलों का दौर जारी है. एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी करने और संविदा कर्मियों की नौकरी पक्के के करने वादे को पूरा करने के बाद अब पंजाब सरकार ने विधायकों की पेंशन पर अहम फैसला किया है. पंजाब के CM भगवंत मान ने निर्देश दिए हैं कि अब राज्य के विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी. इस निर्देश के बाद विधायकों को दी जाने वाली पेंशन के फार्मूले में बदलाव किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Free Electricity will not Available in Punjab – केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश, पंजाब में अब नहीं मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली
पंजाब में अभी तक व्यवस्था थी कि जितनी बार कोई विधायक बनता था उतनी बार कि उसकी उतनी पेंशन पक्की हो जाती थी, अब बस 1 पेंशन होगी. इस फैसले को लेकर भगवंत मान ने कहा कि M.L.A चाहे जितनी बार जीते, उसे पेंशन सिर्फ एक ही टर्म की मिलेगी. इसके अलावा विधायकों की फैमिली पेंशन को भी कम करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोई विधायक चाहे 5 बार जीते चाहे 10 बार… उन्हें सिर्फ एक ही बार की पेंश मिलेगी.
MLA Pension in Punjab : CM भगवंत मान ने कहा कि अब तक की व्यवस्था रही है कि कोई चाहे जितनी बार जीते उसे उतनी बार की पेंशन मिलती थी जिससे खजाने पर बहुत बोझ पड़ता था. एक ट्वीट में CM भगवंत मान ने कहा कि आज हमने एक और बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के विधायकों के पेंशन फॉर्मूले में बदलाव किया जाएगा. विधायक अब सिर्फ एक ही पेंशन के पात्र होंगे. हजारों करोड़ रुपये जो विधायक पेंशन पर खर्च किए जा रहे थे, अब पंजाब के लोगों के लाभ के लिए उपयोग किए जाएंगे.