होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत भाजपा की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना जैन महिला मोर्चा पदाधिकारियों राकेश सूद, उषा भल्ला, मीना सूद, महामंत्री गीता कोहली, हेमलता विग, दीपू के इलावा यशपाल शर्मा आदि के साथ मिलकर प्रभात चौक में कैंप लगाकर लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांट कर कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक करवाया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद ने कैंप की अध्यक्षता की तथा कहा कि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए सभी को इसके लक्षणों व बचाव के उपायों से जागरूक करना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने तथा कोरोना से बचाने के लिए सैनिटाइजर तथा मास्क आदि बांटे।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे भीषण संक्रमण से निजात पाने के लिए इलाज से बेहतर बचाव है, इसलिए सभी को कोरोना की गाइडलाइन की पाबन्दिओं को मानते हुए मास्क पहनना चाहिए तथा 6 फूट की दूरी के सिद्धांत को अपनाना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------