
BJP opens its cards for by-election: Know who got the ticket
लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) Ludhiana West Bye election : पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार तय कर लिया है. काफी विचार विमर्श के बाद बीजेपी ने जीवन गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया है. जीवन गुप्ता बीजेपी पंजाब के पूर्व महासचिव हैं और फिलहाल बीजेपी पंजाब के कोर ग्रुप सदस्य भी हैं।
जीवन गुप्ता बीजेपी पंजाब के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उनका नाम पहले भी लुधियाना पश्चिम सीट से संभावित उम्मीदवारों में शामिल रहा है।
लुधियाना पश्चिम के मैदान पर BJP-AAP और कांग्रेस का मुकाबला
आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा को उपचुनाव के मैदान में उतारा है. संजीव अरोड़ा ने शुक्रवार (30 मई) को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस के कैंडिडेट भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने परुपकर सिंह घुम्मन को टिकट दिया है।
इसके बाद से इंतजार किया जा रहा था कि बीजेपी अपना कैंडिडेट कब उतारेगी, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 2 जून है। ऐसे में अब बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतार कर यह उत्सुकता खत्म कर दी है कि यह चुनावी मुकाबला किनके बीच होगा. बीजेपी की ओर से जीवन गुप्ता मैदान में होंगे।
19 जून को होगा मतदान
जानकारी के लिए बता दें कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून 2025 को होगा और परिणाम 23 जून को घोषित किए जाएंगे। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 26 मई से शुरू हो गई है जो कि 2 जून तक चलेगी। 3 जून को पर्चों की जांच होगी और 5 जून तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




