लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Ludhiana Train Stopage cancelled : लुधियाना स्टेशन का नव निर्माण किया जा रहा है, जिस कारण रेलवे विभाग ने 15 जून से ट्रेनों के लुधियाना स्टेशन की बजाए ढंडारी स्टेशन पर स्टॉपेज देने की योजना बनाई है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रेलवे अधिकारियों ने डाऊन की ओर जाने वाली कई ट्रेनों के स्टॉपेज को ढंडारी कलां और साहनेवाल रेलवे स्टेशन पर ट्रांसफर करने का प्रस्ताव दिया है।
प्रथम चरण में रेलवे ने 15 जून से 5 ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव किया है जिनमें (12054) अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रैस, (14618) अमृतसर बनमनखी जनसेवा एक्सप्रैस, रविवार को जालंधर सिटी से चलने वाली (22552) अंत्योदय एक्सप्रैस और (15212) अमृतसर दरभंगा एक्सप्रैस ट्रेनें शामिल है।
यह भी पढ़ें : Uniform Civil Code : लॉ कमीशन ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कंसल्टेशन की प्रक्रिया शुरू, लोगों से मांगी राय
Ludhiana Train Stopage cancelled : दूसरे चरण में 20 जून से गरीब रथ एक्सप्रैस, शाने-ए- पंजाब एक्सप्रैस, पठानकोट- दिल्ली एक्सप्रैस, सरयू यमुना एक्सप्रैस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रैस ट्रेनों को भी ढंडारी स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
तीसरे चरण में 1 जुलाई से अमृतसर- नई दिल्ली सुपर, जम्मू तवी-टाटा मुरी, अमृतसर- इंदौर एक्सप्रैस, अमृतसर-टाटा मूरी, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रैस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस, अमृतसर हावड़ा मेल, कटिहार एक्सप्रैस, कटड़ा- कामाख्या (वीकली), जम्मूतवी- हावड़ा, जम्मूतवी- कोलकाता और बेगमपुरा एक्सप्रैस ट्रेनें शामिल है, जोकि लुधियाना की बजाए ढंडारी स्टेशन पर रुकेंगी। वहीं दूसरी तरफ रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री सफर से पहले अपनी ट्रेन के स्टॉपेज की पूरी जानकारी ले ले ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------