
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Leaders joined BJP : पंजाब की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में अपनी ताकत बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़, कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू विशेष रूप से मौजूद रहे। भाजपा नेतृत्व ने नए चेहरों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी परिवार का हिस्सा बनाया।
कांग्रेस, अकाली दल और AAP से जुड़े नेता BJP में शामिल
इस सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस से जुड़े रहे पूर्व सांसद जगमीत बराड़, मुख्यमंत्री भगवंत मान के पूर्व ओएसडी ओंकार सिद्धू और अकाली दल के वरिष्ठ नेता चरणजीत बराड़ ने भाजपा का दामन थामा। इसके साथ ही कोटकपूरा से पूर्व विधायक रिपजीत सिंह बराड़ भी पार्टी में शामिल हुए। गौरतलब है कि जगमीत बराड़ पहले अकाली दल से जुड़े रहे हैं और 2022 में मौड़ मंडी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके भाजपा में शामिल होने से मालवा बेल्ट में पार्टी की पकड़ मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leaders joined BJP : भाजपा को पंजाब में मिलेगी नई मजबूती
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पार्टी परिवार लगातार विस्तार कर रहा है और नए जुड़े नेता अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत पकड़ रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा हालात से आम जनता चिंतित है और उन्हें भाजपा से स्थिरता, सुरक्षा और विकास की उम्मीद नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंजाब में भाजपा एक मजबूत राजनीतिक विकल्प बनकर उभरेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





