
कोटकपूरा (वीकैंड रिपोर्ट) – Kotkapura Accident : कोटकपूरा के नजदीकी गांव पंजगराई खुर्द के पास टाटा एस सवार संगत और ईंटों से भरी ट्रॉली के बीच भयानक टक्कर हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में 2 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए कोटकपुरा और फरीदकोट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरुवार-शुक्रवार की रात 2 बजे हुआ। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि छोटा हाथी दो टुकड़ों में बंट गया।
Kotkapura Accident : जानकारी के अनुसार गत दिवस जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मराड़ कलां निवासी लगभग 15 व्यक्ति बच्चों सहित बाघा पुराना के गांव नगाहां स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए गए थे। वहां से माथा टेकने के पश्चात वे रात के लगभग दो बजे जब लौट रहे थे तो पंजगराईं खुर्द के नजदीक कोटकपूरा की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय सुखदेव सिंह, 22 वर्षीय लवप्रीत, 36 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुरेश कुमार, दीपक कुमार तथा 35 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुखचैन सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने पुलिस से ट्राला चालक के खिलाफ कार्रवाई तथा उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की। उधर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरु कर दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











