How many patients are in which city?
-
पंजाब में अब तक संक्रमित मिले कुल 204 में से 14 लोगों की मौत भी हो गई
-
मोहाली के राज्य में सबसे ज्यादा 56 मामले मिले हैं। इनमें 38 अकेले गांव जवाहरपुर के हैं
-
दो मौतों के साथ जालंधर में भी संक्रमितों की कुल संख्या 35 है
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। शुक्रवार को पटियाला में 5, जालंधर और लुधियाना में 4-4 लोगों की तो फिरोजपुर में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही शुक्रवार को कोरोना ने एक और जान ले ली। लुधियाना में कई दिन से उपचाराधीन 58 वर्षीय कानूनगो की मौत राज्य में कोरोना से होने वाली अब तक की 15वीं मौत है। वहीं अब तक संक्रमित लोगाें की कुल संख्याा भी 211 हो गई है।
ताजा संक्रमित मिले लोगों में पटियाला में पांच में से चार पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में हैं तो एक नया है। जालंधर में पहले से संक्रमित एक बड़े निजी संस्थान में काम करते राजा गार्डन के युवक की बुजुर्ग मां, 1 साल का बेटा और 8 साल की भतीजी शामिल हैं।
इसी तरह लुधियाना में 4 दिन पहले संक्रमित पाए गए नॉर्थ जोन के एसीपी अनिल कोहली की पत्नी, ड्राइवर और एक एसएचओ को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
22 मार्च से ड्यूटी पर नहीं थे कानूनगो गुरमेल, 14 अप्रैल से थे डीएमसी में भर्ती
पुलिस जिला खन्ना की सब डिविजन पायल निवासी कोरोना पॉजिटिव 58 वर्षीय कानूनगो गुरमेल को 14 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर डीएमसी अस्पताल में लाया गया था। कानूनगो की तबीयत खराब होने के कारण 22 मार्च के बाद ड्यूटी पर नहीं बुलाया गया था। वह तब से ही अपने निवास पर क्वारैंटाइन थे, वहीं हालत ज्यादा खराब होने के चलते बाद में अस्पताल लाया गया। परिवार में कानूनगो के पिता, माता, बेटा और बेटी हैं।
बताया जाता है कि उनकी सास भी कुछ समय के लिए उनके निवास पर आई थीं। उनके बेटे का कहना है कि उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और न ही वह किसी व्यक्ति विशेष के संपर्क में आए थे। उधर, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कानूनगो से मिलने के लिए 60-70 लोग आए थे। विभाग की टीमें उन लोगों की पहचान कर रही हैं। उनकी स्क्रीनिंग भी की जाएगी। लक्षण पाए गए तो उन्हें आइसोलेट भी किया जाएगा।
किस जिले में संक्रमण के कितने मामले हैं
- मौजूदा स्थिति में मोहाली के राज्य में सबसे ज्यादा 56 मामले मिले हैं। इनमें 38 अकेले गांव जवाहरपुर के हैं। दो मौतों के साथ जालंधर में भी संक्रमितों की कुल संख्या 35 है।
- पठानकोट में 24, नवांशहर में 19, लुधियाना में 15, पटियाला, मानसा और अमृतसर में 11-11 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।
- होशियारपुर में 7, मोगा में 4 तो रोपड़, फरीदकोट और संगरूर में 3-3 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है।
- फतेहगढ़ साहिब, बरनाला और कपूरथला में 2-2 लोग कोरोना से संक्रमित हैं तो मुक्तसर और गुरदासपुर में भी एक-एक युवक कोरोना संक्रमित है। इसी बीच फिरोजपुर में भी एककेस पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह जिला भी ग्रीन जोन से निकलकर ऑरेंज जोन में आ गया।
अब हो चुकी 14 मौतों का ब्यौरा, कहां कब ली कोरोना ने जान
- सबसे पहले 18 मार्च को नवांशहर जिले के गांव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग पाठी की मौत हुई, जो बीते दिनों जर्मनी से आया था।
- उसके संपर्क में आने के चलते 29 मार्च को होशियारपुर गांव मोरांवाली के बुजुर्ग पाठी की मौत हो गई। नवांशहर के बुजुर्ग पाठी के संपर्क में आया यह पाठी अमृतसर में भर्ती कराया गया था।
- 30 मार्च को लुधियाना की 42 साल की महिला की पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में भर्ती कराए जाने और संक्रमण की पुष्टि होने के कुछ ही घंटे बाद मौत हो गई थी।
- 31 मार्च को चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में भर्ती मोहाली के 65 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
- 2 अप्रैल को अमृतसर में भर्ती श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी का भी निधन हो गया। हालांकि 20 मार्च को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया तो 1 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
- 5 अप्रैल को लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती 69 साल की महिला ने दम तोड़ दिया, जो 31 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराई गई थी और 2 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
- इसी दिन पठानकोट जिले के सुजानपुर की 75 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। यह जिले का पहला पॉजिटिव केस था। महिला को 1 अप्रैल को पठानकोट से अमृतसर रेफर किया गया था। चार अप्रैल को उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
- इसके बाद 6 अप्रैल को अमृतसर में नगर निगम से रिटायर हो चुके 65 साल के एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। हालांकि पहले उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, 5 अप्रैल को दोबारा भर्ती कराए जाने पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
- 8 अप्रैल को पीजीआईएमईआर में भर्ती रोपड़ के 55 वर्षीय पहले संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। जिले के गांव चतामली के इस व्यक्ति को शुगर के चलते 2 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद सैंपल लिया तो सकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
- इसके कुछ ही घंटे बाद 9 अप्रैल गुरुवार की सुबह जालंधर में कांग्रेसी नेता के 59 वर्षीय पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार शाम को ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला था। उसके बाद से वह सिविल अस्पताल के कोरोना वार्ड में वेंटीलेटर पर थे।
- इसी बीच बरनाला की एक महिला की भी मौत हो चुकी है। उसकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई थी। ठीक इसी तरह का केस मोहाली में भी है। 8 अप्रैल को जिले की दूसरी मौत एक महिला की हुई। पहले इस महिला को कोरोना टेस्ट में निगेटिव बताकर अस्पताल से घर भेज दिया गया था। 8 अप्रैल को अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था।
- 9 अप्रैल को जालंधर जिले के शाहकोट में मरी महिला की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। जालंधर में सात और लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जिले में यह कोरोना संक्रमण से हुई दूसरी और राज्य में 13वीं मौत दर्ज की गई है।
- 16 अप्रैल को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में दम तोड़ने वाले गुरदासपुर जिले के गांव भैणी पसवाल का रिटायर्ड टीचर के जालंधर में रहते भाई की भी 3 अप्रैल को मौत हो गई थी। 5 अप्रैल को उसका संस्कार कर दिया गया। हालांकि भाई की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके चलते समझना मुश्किल हो रहा है कि रिटायर्ड टीचर को संक्रमण आखिर कहां से हुआ। पहले रिटायर्ड टीचर गांव गुनोपुर के एक डॉक्टर से दवा लेता रहा। पुरानाशाला के निजी अस्पताल में भी चेकअप कराया था। इसके बाद वह गुरदासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती हो गया। रविवार को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट में 14 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------