जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jazzy B Weapons Promotion : पंजाब सरकार नें गन कल्चर को प्रोमोट करने वालों पर रोक लगाने के पिछले दिनों बहुत से लोगों पर पर्चे दर्ज किए थे। यहां तक कि एक 9 साल के बच्चे तक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। फिर सरकार द्वारा लोगों को कुछ देर का समय दे कर अपने सोशल मीडिया खातों से ऐसे फोटो और वीडियो हटाने के लिए कहा गया था जिनसे गन कल्चर प्रोमोट होता हो। पर अब ये मुहीम ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।
यह भी पढ़ें : Gadar 2 Poster Out : गदर 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ आउट, इस दिन रिलीज होगा सीक्वल
Jazzy B Weapons Promotion : जिस कारण गायकों ने फिर से गन कल्चर व हत्थियारों को प्रोमोट करने वाले गीत गाने शुरु कर दिए हैं। ताजा मामला प्रसिद्ध पंजाबी गायक जैजी बी द्वारा गाए गीत सूरमा-2 का सामने आया है। इस गीत में जैजी बी खुद को बोर्न रेडी बताते हुए, दौनाली वाला गबरु और सूरमा कह कर हत्थियारों और गन कल्चर को प्रोमोट करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में सवाल पालीवुड से संबध रखने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान से है कि क्या अब वो जैजी बी पर कार्यवाही करेंगें या उनका निशाना सिर्फ कुछ मासूम खिलोनो के साथ खेलने वाले बच्चों तक ही सीमित है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------