लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट): थाना मेहरबान की पुलिस की तरफ से एक लड़की से जयपुर में जाकर दुष्कर्म करने की जीरो एफ.आई. आर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह व जांच अधिकारी थानेदार रजिंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस को प्रीत विहार की रहने वाली 20 वर्षीय लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसी के मोहल्ले में रहने वाला व्यक्ति हबीब उर रहमान अली उसके साथ फैक्ट्री में काम करता था जो 8 जून 2020 को उसे फैक्ट्री से घुमाने के लिए ले गया। वह उसे ट्रेन में बिठा कर राजस्थान ले गया।
वहां 2 दिन घूमाने के बाद उसे मदीना कॉलोनी रामगंज जयपुर ले गया। वह उसने किराए पर कमरा ले लिया और उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाता रहा। 7 अगस्त को पीड़िता ने अपने परिवार को फोन कर सारी बात बताई और फिर वहां उसके परिजन पहुंचे। 8 अगस्त को उसका परिवार उसे लुधियाना वापस ले आया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने लड़की की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के लिए थाना रामगंज (जयपुर) की पुलिस को सौंप दी गई है। आरोपी अभी तक फरार है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------