अजनाला (वीकैंड रिपोर्ट) – Indo Pak Border News : भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस थाना रामदास के अंतर्गत सीमा चौकी चीमा के पास बी.एस.एफ. की 117 बटालियन ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। यह जानकारी साझा करते हुए डी.एस.पी अजनाला गुरविंदर सिंह औलख ने कहा कि पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पाकिस्तानी नागरिक बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट बधाई चीमा के रास्ते भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था।
जैसे ही कोहरे के बीच जवानों की नजर उस पर पड़ी तो बीएसएफ ने उसे रोकने के लिए चेतावनी दी। बावजूद पाक नागरिक भारतीय हद की तरफ चला आ रहा था। इसके बाद बीएसएफ ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया। थाना रामदास की पुलिस ने पाक नागरिक के शव को कब्जे में ले लिया है। उसके कब्जे से किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------