कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट)- Income Tax Raid : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राणा गुरजीत के दफ्तर और आवास पर CBI रेड हुई है। कुछ लोग इसे इंकम टैक्स की रेड बता रहे हैं। चंडीगढ़ और दिल्ली की इनकम टैक्स की संयुक्त टीम ने सुबह कपूरथला स्थित एकता भवन में छापेमारी की। आधा दर्जन गाड़ियों पर सवार होकर आए अधिकारियों की टीम के साथ आईटीबीपी के जवान भी मौजूद हैं।
टीम ने राणा गुरजीत सिंह के आवास के गेट को अंदर से बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आईटी. विभाग का संचालन चंडीगढ़ और दिल्ली द्वारा किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। यह भी बताया जा रहा है कि यह छापेमारी राणा गुरजीत सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------