होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : Importance of Planting Saplings, भाजपा के सेवा संगठन अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं। पयार्वरण बचाओं के पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व कैबिनेट Minister Tikshan Sood ने डेरा बाबा बना अज्जोवाल में पौधारोपण करके की, उनके साथ BJP Leader सतीश बाबा, संदीप संधू(बब्बू ), मलकीत सिंह, भजन सिंह, कुलविंदर सिंह, दीक्षांत ठाकुर आदि भी उपस्थित थे।
इस मौके पर Tikshan Sood ने कहा कि BJP पर्यावरण के महत्व को समझती है। इसलिए पार्टी के सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत एक व्यापक मुहिम शुरू कर के लगातार पौधारोपण के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। कोरोना नामक बीमारी ने लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए Oxygen के महत्व को महसूस करवा दिया है। अब लोग समझते हैं कि कोरोना समेत अन्य बहुत से कष्टों के निवारण में पेड़ – पौधों की कितनी Importance है।
Importance of Planting Saplings, वृक्ष लगाने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह Carbon-dioxide और Breathing Oxygen का आदान-प्रदान करते हैं। पर्यावरण में Oxygen की जरूरत सभी को पता है। पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को Freshness मिलती है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ व हरा भरा बनाने में योगदान दें।
यह भी पढ़े : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में