चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- IAS officers transfer… पंजाब में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। कुल 149 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 25 आईएएस और 124 अधिकारी हैं। इससे पहले मान सरकार ने इसी महीने 38 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया था।
तबादला सूची पर एक नजरः वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक शेखर, अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), जेल को सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यकों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जबकि डीके तिवारी को एसीएस, परिवहन के रूप में तैनात किया गया है। वहीं राहुल भंडारी को प्रमुख सचिव, पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन का कार्यभार दिया गया है. इसी तरह गृह सचिव आईएएस अधिकारी राहुल तिवारी को नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जबकि संदीप हंस को सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक के निदेशक रूप में तैनात किया गया है। संयम अग्रवाल को आयुक्त नगर निगम, बठिंडा और एचएस सूदन को विशेष सचिव, राजस्व के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा आदित्य उप्पा, जो पठानकोट के उपायुक्त हैं उन्हें आयुक्त, नगर निगम, पठानकोट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. अभिजीत कपलिश को खान एवं भूविज्ञान विभाग का निदेशक और पंजाब विकास आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. नीरू कटियाल गुप्ता को पंजाब शहरी नियोजन एवं विकास प्राधिकरण की मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------