नई दिल्ली Highest Drinking States of India : कई लोगों को शराब पीने का शौक होता है. देशभर में लोग शराब का सेवन करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं. इनमें 95 प्रतिशत पुरुष हैं जिनकी आयु 18 से 49 वर्ष के बीच है. देश में हर साल अरबों लीटर शराब की खपत होती है. सर्वे कंपनी क्रिसिल ने जो रिपोर्ट जारी की थी उसके मुताबिक वर्ष 2020 में 5 राज्य देश में बिकी कुल शराब का करीब 45 प्रतिशत सेवन कर गए थे. आइए बताते हैं देश के उन 5 राज्यों के बारे में जहां सबसे ज्यादा शराब पीते है लोग –
यह भी पढ़ें : Strange Love Story – 19 साल के लड़के को 2 फीट 10 इंच लंबी महिला से हुआ प्यार, लोगों की बातों का दिया ऐसा जवाब
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
सबसे ज्यादा शराब की खपत वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ का टॉप पर नाम आता है. करीब 3 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश छत्तीसगढ़ में करीब 35.6 प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते हैं.
त्रिपुरा (Tripura)
त्रिपुरा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. त्रिपुरा में 34.7 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. इनमें 13.7 प्रतिशत लोग नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं.
Highest Drinking States of India : आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh)
तीसरे नंबर पर शामिल आंध्र प्रदेश में करीब 34.5 प्रतिशत लोग शराब का नियमित सेवन करते हैं.
पंजाब (Punjab)
लिस्ट में चौथा नंबर है पंजाब का. करीब 3 करोड़ की आबादी वाले पंजाब में 28.5 प्रतिशत लोग शराब का सेवन करते हैं. इनमें नियमित शराब पीने वालों का आंकड़ा 6 फीसदी है.
अरुणाचल (Arunachal)
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर अरुणाचल प्रदेश का नाम आता है. यहां की 28 प्रतिशत आबादी शराब का सेवन करती है.