
GST on Milk (वीकैंड रिपोर्ट): जब भारत सरकार द्वारा कुछ सामानों पर जीएसटी दरें घटाने का फैसला सामना आया था तो उम्मीद थी कि पैकेज्ड दूध की कीमतें भी कम होंगी। ऐसे में दावा किया जा रहा था कि 22 सितंबर से पैकेज्ड दूध की कीमत 3 से 4 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। दूध कंपनी अमूल का कहना है कि ये खबर झूठी है। अमूल ने कहा कि पाउच वाले दूध पर जीरो जीएसटी पहले से ही है इसलिए दूध की कीमतें कम नहीं होंगी। वहीं, कहा जा रहा है कि अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) दूध पर जीएसटी 5% से 0% कर दी गई है। इसलिए अब टेट्रा पैक वाला दूध सस्ता होगा और पाउच वाले दूध की कीमतें पहले जितनी ही रहेंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











