अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Govt Campaign Against Drugs : पंजाब सरकार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके चलते सी.एम. मान आज अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब अरदास करने पहुंचे और गुरु साहिबान के चरणों में नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने करीब 35 हजार बच्चों सहित सांझी अरदास की। सी.एम. मान ने पंजाब की चढ़दी कला के लिए एक ट्वीट भी किया है। CM मान ने कहा कि पवित्र श्री हरमंदिर साहिब युगों-युगों से मानवता के लिए हर नेक काम के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अरदास का एकमात्र उद्देश्य इस अनूठे मिशन की सफलता के लिए सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेना है, जिसका उद्देश्य राज्य से नशे के अभिशाप को खत्म करना है। CM मान ने कहा कि इस अभियान में बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति दर्शाती है कि राज्य की युवा पीढ़ी इस नेक काम में राज्य सरकार का समर्थन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिबान के चरणों में अरदास की है कि पंजाब के लोगों को तंदरुस्तियां बख्शे, घरों में सुख-शांति बनी रहे, तरक्कियों के चिराग जलते रहे। उन्होंने कहा कि आज बहुत भारी गिनती में नौजवान लड़के-लड़कियां व स्टूडेंट्स नतमस्तक हुए हैं।
Govt Campaign Against Drugs : CM मान ने कहा कि रोजगार के जरिए नशा खत्म करने की कोशिश की जा रही है। रोजगार के मौके पैदा किए जा रहे हैं। गांव के लड़के-लड़िकयां जज बने हैं। इस दौरान कई एन.जी.ओ. और संगठन भी उनके साथ जुड़ रहे हैं। सब मिलकर पंजाब को नशा मुक्त बनाएंगे। नशे के खिलाफ युवकों को जागरूक किया जाएगा। पंजाब सरकार तीन सूत्रीय कार्यकम Pray, Pledge और Play की थीम पर अभियान चला रही है। नशे के खिलाफ Hope Inititative की नीति अपना रही है।
‘नशा मुक्त पंजाब’ बिना लोगों की सहभागिता के नहीं बन सकता…
इसी कड़ी में आज पवित्र नगरी श्री अमृतसर साहिब से ‘नशा मुक्त पंजाब’ मुहिम की शुरुआत की…लगभग 35 हज़ार बच्चों-युवाओं सहित माथा टेक पंजाब की बेहतरी की अरदास की.. साथ ही नौजवानों को खेलों से जोड़ने के लिए भी मुहिम की… pic.twitter.com/JtbWq9xVTe
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) October 18, 2023
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------