जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : पंजाब में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए पंजाब सरकार एक बार फिर सावधान है। हालात पर रिव्यू के लिए पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा रिव्यू बैठक बुलाई गई। जिसमें राज्य में नाइट कर्फ्यु का समय बढ़ा दिया गया है। राज्य में नाईट कर्फ्यु अब रात को 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा। इससे पहले नाईट कर्फ्यु रात 9 बजे से लगाया गया था। साथ ही कहा गया है कि शादी समारोह में भी फिर दोबारा 20 से ज्यादा लोग इकठे नहीं हो सकेंगे।
राज्य में जिम, मॉल इत्यादि एक बार फिर से बंद कर दिए गए हैं। राज्य में स्पोर्टस कांपलैक्स, सिनेमा, कोचिंग सैंटर, बार, जिम, को भी 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। ये आदेश 20 अप्रैल से लागू होंगे। रविवार को संडे मार्किट, मॉल, शापस मार्किट भी बंद रहेंगी। राज्य में ऐंटरी करने वालो के लिए नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। साथ ही जो व्यक्ति राज्य में किसी बड़ी गैदरिंग से लौट रहे हैं, उनके लिए 5 दिन का क्वारंटाइन जरूरी होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------