
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold Silver Price : सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए शुक्रवार को ताजा रेट जारी कर दिए गए हैं। आज जहां चांदी की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली है, वहीं सोने के दाम स्थिर बने हुए हैं। नए भाव सामने आने के बाद निवेशकों और खरीदारों की नजरें आज के बाजार रुझान पर टिकी हुई हैं।
जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,35,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना हुआ है। वहीं चांदी की कीमतों में उछाल आया है और यह बढ़कर 2,92,700 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
Gold Silver Price : बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता बनी रहेगी, तब तक सोने की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है। निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मानते हुए लगातार इसमें रुचि दिखा रहे हैं, जबकि चांदी में आई तेजी ने बाजार में हलचल बढ़ा दी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





