
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Gold Silver Price : नए साल की शुरुआत के साथ ही सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव घटकर ₹1,37,400 प्रति 10 ग्राम रह गया है, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,27,780 प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। वहीं चांदी की कीमत ₹2,38,000 प्रति किलो रही। इससे पहले बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,37,600 था, यानी आज इसमें हल्की गिरावट देखने को मिली है।
Gold Silver Price : वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर 10 ग्राम सोना ₹1,35,223 पर कारोबार करता नजर आया, जबकि चांदी ₹2,34,578 प्रति किलो पर ट्रेड हो रही थी। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,35,030 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,23,790 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव ₹1,23,640 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना ₹1,34,880 प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। नए साल पर कीमतों में आई इस नरमी से निवेशकों और खरीदारों की नजरें अब आगे के रुझान पर टिकी हुई हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











