लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- Gas Cylinder Blast in Ludhiana : लुधियाना के कस्बा कोहाड़ा में 8 दुकानें आग लगने से राख हो गई। बताया जा रहा है कि एक दुकान में व्यक्ति अवैध रूप से छोटे सिलेंडर भरने का काम करता था। इस बीच किसी सिलेंडर से गैस लीक हो गई। गैस की लीकेज के बाद दुकान में अचानक आग लग गई। धमाकों के आवाज से आस-पास के लोगों में भी भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें : Rajouri Army Camp Firing : राजौरी में सेना की फायरिंग में दो युवकों की मौत, गुस्साए लोगों ने आर्मी कैंप पर किए पथराव
दुकानदार जब तक आग लगने के कारण समझ पाता तब तक दुकान में धमाके होने लग गए। इस बीच साथ लगते 7 से 8 दुकानों तक आग पहुंच गई। आग ने दुकानों का सारा सामान चपेट में लेकर राख कर दिया। घटनास्थल पर लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू पाना असहज हो गया।
Gas Cylinder Blast in Ludhiana : घटनास्थल पर इकट्ठे लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ ही देर में समराला, फोकल पॉइंट, सुंदर आदि फायर स्टेशनों से दमकल विभाग की गाड़ियों और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि 2 लोग आग की चपेट में आए हैं।