
राजासांसी (वीकैंड रिपोर्ट)- Fog In Punjab : घने कोहरे और खराब मौसम के कारण अमृतसर के श्री गुरु रामदासजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे राजासांसी से आने और जाने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं। सुबह दिल्ली और मुंबई से अमृतसर जाने वाली दो उड़ानें रद्द कर दी गईं। सुबह दिल्ली और मुंबई से अमृतसर की दो उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि शारजाह, दुबई और बेंगलुरु की उड़ानों में देरी हुई। इसके अलावा कल देर रात दो घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पंजाब में धुंध और कोल्ड वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और मोहाली में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर और मलेरकोटला में धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर या उससे भी नीचे जा सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











