जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Flood in Punjab : पंजाब के कुछ जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। ये जिले हैं होशियारपुर, रोपड़, तरनतारन, कपूरथला, अमृतसर, फिरोजपुर और गुरदासपुर। सबसे ज्यादा हालात गुरदासपुर के खराब हैं। वैसे अब इस जिले में हालात सुधरने की आस बंध गई है क्योंकि पानी का स्तर कम हो रहा है। गुरदासपुर के डीसी ने कहा कि पौंग डैम से पानी का स्तर कम कर दिया गया है, अब सिर्फ 80 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बीते दिनों इस डैम से 1.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।
यह भी पढ़ें : Punjab Govt Electricity Deal : मान सरकार के एक फैसले से पंजाब के 387 करोड़ रुपए बचे, जानिए क्या है समझाैता
वहीं, गुरदासपुर से बीती शाम एक 15 दिन की बच्ची और मां को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आर्मी की टीम ने मां बेटी को गुरदासपुर के फ्लड एरिया से निकाल सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। बाढ़ के फेज-2 में अभी तक 5000 लोगों को हालात बिगड़ने से पहले ही बचा लिया गया है, वहीं 4 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है।
Flood in Punjab : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल नाव से होशियारपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अपने घर की छत पर फंसे एक परिवार को बचाया। स्थिति का जायजा लेने के लिए भगवंत मान स्थिति का जायजा ले रहे थे, तभी उन्होंने एक डूबे हुए घर की छत पर बैठे परिवार को देखा। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को फंसे परिवार की ओर जाने के लिए कहा और उन्हें वहां से निकालकर नाव पर बैठाया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------