जलालाबाद (वीकैंड रिपोर्ट): शहर के रेलवे बजार स्थित सबसे पुरानी होलसेल तथा रिटेल बेकरी की दुकान में आज सुबह अचानक आग लगने के कारण अंदर पड़ा लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। हालांकि आग लगने की घटना के कुछ समय बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
बता दे कि बेकरी संचालकों की रिहायश भी उनकी दुकान के पीछे ही थी और जिसमें से घर के अंदर जाने का रास्ता भी दुकान में से ही था लेकिन आग का फैलाव इतना तेज था कि आग की लपटे घर के आंगन तक पहुंच गई और पूरा परिवार आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। जानकारी देते हुए रहेजा बेकरी के संचालक प्रेम रहेजा तथा विजय कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे अचानक बिजली चली गई और उसके बाद 3-4 बजे के बीच बिजली आई लेकिन इसी दौरान जोरदार आवाज भी सुनाई दी लेकिन उन्हें आग लगने की जानकारी नहीं मिली।
रोजाना की तरह सुबह करीब 3.30 बजे ब्रैड वाली गाड़ी पहुंची तो उन्होंने हमें जगाकर बताया तो दुकान के अंदर से धूंआ निकल रहा था लेकिन जब वे उठे तो चारों ओर धूंआ ही नजर आ रहा था इसके बाद उन्होंने चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा किया और फायर बिग्रेड को सूचित किया लेकिन इस दौरान फायर बिग्रेड के संबंधित नंबर बंद था। इसके बाद उन्होंने पीसीआर को सूचित किया और पी.सी.आर. के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर लोकल फायर बिग्रेड, श्री मुक्तसर साहिब तथा फाजिल्का से भी आग बुझाने वाली गाडिय़ां पहुंची। दुकानदार ने बताया कि उनके पास बेकरी के अलावा अन्य भी एजेंसियां थी जिससे वे बजार में दुकानदारों को समान सप्लाई करते हैं और इस घटना में बेकरी संबंधित ब्रेड, ड्राईफ्रूट, कोल्ड ड्रिक्स, जूस, बिस्कुट, फ्रिज, फर्नीचर व अन्य समान आग लगने से जल गया। साथ ही गल्ले में पड़ा काफी कैश भी था जो वो भी आग के कारण जल गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------