
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पिता गुरदास सिंह बादल का बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। वह 90 साल के थे। बादल ने गुरुवार करीब मध्य रात्रि में मोहाली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी पत्नी का मार्च में निधन हो गया था और वह तभी से बीमार थे। बादल पूर्व में सांसद रह चुके हैं और वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई हैं।
मनप्रीत बादल ने ट्वीट किया, बेहद दुख के साथ मैं आपको अपने पिता एस. गुरदास सिंह बादल के निधन की जानकारी दे रहा हूं। उनका कल रात मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में देहांत हो गया। वह 90 साल के थे। मार्च में मेरी मां के निधन के बाद से उनकी सेहत खराब रहने लगी थी और वह पिछले कुछ दिनों से जीवन रक्षा प्रणाली पर थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











