बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब के बठिंडा से आई बड़ी खबर है। मानसा रोड स्थित महिंद्रा कंपनी की गाड़ियों के शोरूम में वीरवार सुबह भयंकर आग लग गई। आग सुबह करीब 5:30 बजे लगी, जिसमें कितनी नई गाड़ियां जल गई। इनमें नई थार भी शामिल है। हादसे से करोड़ों रुपए के नुकसान की शंका जताई जा रही है।
आग इतनी भयानक थी कि पूरा शोरूम जल गया था और लगातार धमाके हो रहे थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गाड़ियां जल चुकी थीं।
एजेंसी के जनरल और एरिया मैनेजर अमन बैंस भी आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। नगर निगम के फायर ब्रिगेड के फायर अफसर गुरिंदर सिंह ने बताया कि आग इतनी थी कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मंगवानी पड़ीं। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------