भुलत्थ (वीकैंड रिपोर्ट)- Farmers Protest in Bhulatth… उपमंडल के शहर भुलत्थ के अधीन पड़ते मंडी चौक बजाजा में धान की खरीद न होने से गुस्साए किसानों ने बीती रात भुलत्थ-भोगपुर मुख्य मार्ग पर घंटों धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। इसमें हलका विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने पहुंचकर किसानों के हक में आवाज बुलंद की। दोआबा किसान संघर्ष कमेटी और दोआबा किसान कल्याण कमेटी के नेतृत्व में आयोजित धरने के दौरान यातायात जाम हो गया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
धरना को संबोधित करते हुए किसानों ने आरोप लगाया कि 17 प्रतिशत नमी वाले धान को कटौती दर पर खरीदा जा रहा है। जिसमें किसानों से अधिक धान लिया जा रहा है। हम इससे सहमत नहीं हैं, क्योंकि सरकार की नीति के अनुसार 17 प्रतिशत नमी वाला धान खरीदा जाना है और हम 17 प्रतिशत नमी वाले धान पर कोई कटौती करने को तैयार नहीं हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------