
अंबाला (वीकैंड रिपोर्ट)– Farmers Protest… दिल्ली कूच का आज चौथा दिन है। शुक्रवार को भी पंजाब के किसान हरियाणा से सटे शंभू और दाता सिंहवाला बार्डर पर डटे रहे। दाता सिंहवाला में शांति रही, लेकिन शंभू बार्डर पर तनाव बढ़ता जा रहा है। यहां डेरा डाले कुछ युवाओं के हाथ में खालिस्तान समर्थक बैनर देखे गए। हालत यह है कि युवा प्रदर्शनकारी अपने नेताओं की भी नहीं सुन रहे हैं और लगातार उपद्रव कर रहे हैं।
Farmers Protest... उन्होंने कई बार बैरिकेडिंग की तरफ बढ़ने की कोशिश की, लेकिन हरियाणा की तरफ से तैनात पुलिस व सुरक्षा बलों ने आंसू के गैस के गोले दागकर उन्हें भगा दिया। किसान से सुलह को लेकर सरकार और संगठनों के बीच तीन राउंड की बैठक हो चुकी है। हालांकि कोई नतीजा नहीं निकल सका। किसान नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत गुरुवार को चंडीगढ में हुई थी। अब दोनों पक्षों के बीच 18 फरवरी को बैठक होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




