
समाना (वीकैंड रिपोर्ट): थाना सदर पुलिस समाना की तरफ से गांव कुलारों में चल रही नकली दूध बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापेमारी की गई। इस दौरान तैयार किया गया 200 लीटर नकली दूध, नकली दूध बनाने वाला 175 किलो सफेद पाउडर और दूसरा सामान समेत फैक्ट्री मालिक चचेरे भाइयों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
वहां तैयार किया गया 200 लीटर नकली दूध, नकली दूध (Milk) बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला 7 थैलों में भरा मुर्गों को खिलाने वाले 175 किलो सफ़ेद पाउडर समेत कुछ दूसरा समान निर्यात किया गया। पुलिस आधिकारियों ने बताया कि सूचना दिए जाने पर डीएचओ पटियाला डा. जेतली शैली, ज़िला फूड सेफ्टी अफसर डा. गगनदीप कौर, डा. कंवरदीप समेत सेहत विभाग की टीम ने नकली दूध(Milk) , पाउडर और दूसरे समान के नमूने लिए, जिनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।
फैकटरी में मशीन, दूध (Milk) को मिक्स करने वाली मशीन, प्लास्टिक की बालटियें, स्टील केन, दूध (Milk) मापने वाले डिब्बे और दूध (Milk) स्टोर करने वाला 2400 लीटर का एक चिल्लर भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों खिलाफ अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर फैक्ट्री को सील कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल कर लिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











