अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Fake Message Electricity Department : आपके मोबाइल में टैक्स्ट मैसेज बजे और उसमें बकाया बिजली का बिल नहीं भरने पर इलेक्ट्रिसिटी काटने की धमकी दी गई हो तो घबराएं नहीं। यह एक फ्रॉड है, जिसे बदमाश आॅपरेट कर रहे हैं। बिजली विभाग का मैसेज समझ भोले-भाले लोग इसमें फंस जाते हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी इसकी शिकायत पुलिस में की है, ताकि ऐसा करने वाले साइबर क्राइम गैंग का पता चल सके। आपको 8102228515, 8509137348 और ऐसे कई नंबरों से संदेश आएगा कि आपकी बिजली काट दी जाएगी। आपका पिछला बिजली का बिल अदा करना बाकी है।
यह भी पढ़ें : Child Marriage in Punjab : पंजाब में अब तक 2,07,978 बच्चों का हुआ बाल विवाह
बिजली विभाग रात 9.30 बजे काट देगा। जल्द ही हमारे बिजली विभाग के अधिकारी को 8617857006 पर फोन करें। अगर आप मैसेज के जाल में फंसकर नंबर पर फोन कर देते हैं तो आप इस ऑनलाइन फ्रॉड गैंग का शिकार हो जाएंगे। अगर आपने उक्त नंबर पर फोन कर दिया तो सामने से अधिकारी बड़े ही प्रोफेशनल ढंग से आपसे बात करेगा। आपसे आपके पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल भी मांगेगा। इसके बाद पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहेगा। वे 100040466965 नंबर खाता भी बताएंगे, जिसमें पैसे डालने होते हैं। वह इसके साथ IFSC कोड – ESTB0017005 भी बताएगा।
Fake Message Electricity Department : बिजली विभाग की शुरूआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि यह खाता शालीमार टावर गोमती नगर लखनऊ स्थित इक्विटी स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का है। ठग पूरे प्रोफेशनल तरीके से पैसे जमा करवाने का तरीका भी बताते हैं। पैसे जमा होने के बाद हर तरह का संपर्क तोड़ दिया जाता है। बिजली विभाग ने साइबर क्राइम को भेजी शिकायत रणजीत एवेन्यू बिजली विभाग के रऊड सुखपाल सिंह ने जानकारी दी कि यह फ्रॉड है। इस संदेश व उसमें दिए नंबर से पूरी तरह से बचने की जरूरत है। विभाग की तरफ से पुलिस कमिश्नर को भी लिखित शिकायत भेजी गई है। पुलिस का साइबर क्राइम सेल मामले को सुलझाने में जुटा हुआ है।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------