शहर के जाने माने डॉक्टर हैं पती राजीव धीर
कपूरथला (साहिल गुप्ता,मंजीत कौर ) : जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं हर पार्टी पूरी तरह सरगर्मी से दिन रात अपने वार्ड में मेहनत कर रही हैं ताकि आने वाले 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में वह जीत सकेे। शहर में तकरीबन इस बार 50 के करीब वार्ड है जहाँ इस बार कई नये यूथ चेहरे भी सामने आएगे वही वार्ड 6 से कांग्रेस पार्टी केेेे ने डॉ राजीव धीर की पत्नी ज्योति धीर को उम्मीदवार बनाया है। डॉक्टर धीर पार्टी के बहुत ही पुराने सदस्या है और एक समाज सेवक के तौौ पर भी लोगो की सहायता करते आए हैंं। उन्होंने कई साल पहले अपने बजुर्गो की याद में देवी तालाब मंदिर के नजदीक जरूरत मंद लोगो के लिए एक अपनी रसोई की शुरुआत की है जहाँ कोई भी जा कर 10 रुपए में पेट भर खाना खा सकता है।
अपनी रसोई में हर रोज कई तरह के पकवान बनते है जहां हर रोज बहुत से लोग 10 रुपए में पेट भर खाना खाकर अपना पेट भरते हैं। 10 रुपए लोगो से इसलिए लिए जाते हैं ताकि किसी को यह एहसास न हो कि वो लोग मुफ्त में खाना खा रहे हैं। अगर किसी के पास में 10 रुपए भी नही होते तो भी उसे अपनी रसोई में पेट भर खाना मिल जाता हैंं। लॉक डाउन में भी अपने निजी खर्चे पर अपनी रसोई में लोगो को पेट भर खाना मिलता था और खाने के पैकेट बना के जरूरत मंद लोगो के घरों में पहुचा कर उनकी सहायता की जाती थी। डॉक्टर धीर एक बहुत अच्छे समाज सेवक भी है और एम एल ए राणा गुरजीत सिंह के बहुत करीबी भी है डॉक्टर धीर अपने क्लीनिक में अगर किसी के पास पैसे नही भी होते तो भी उसका मुफ्त में उपचार कर उसे दवाइया दे देते हैं।
ज्योती धीर ने कहा की जीतने के बाद वार्ड की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस बार मैदान में डॉक्टर धीर की पत्नी ज्योती धीर उतरी हैैं जिनकी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें अपने वार्ड निवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उनके वार्ड के लोग ज्योती धीर व उनके पति की काफी प्रशंसा कर रहे है उम्मीद जताई जा रही है कि ज्योति धीर इस बार विजेता हो सकतीं हैं और डॉक्टर धीर की मेहनत और लगन को देखते हुए विरोधी पक्ष की रातों की नींद उड़ती नजर आ रही है। लोगो का मानना है कि इस बार ज्योती धीर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में भारी वोटों से जीत प्राप्त कर सकती हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
Sponsored By :-
✈️ *Cromwell Immigration*
???? *Work Visa for Canada, Australia & Europe*
*H.O.* 1st floor, Glassy Junction, Nr. Bus Stand, Jalandhar
*B.O.* Kpt Chowk Goindwal Sahib, Dist. Tran Taran ???? *90235-25632*
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------