After Delhi, now schools, colleges and universities in Punjab also closed till 31 March 2020
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पंजाब सरकार ने ऐहतियात बरतते हुये सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल, कालेज तथा यूनिवर्सिटीओं 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है। उच्च शिक्षा मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा ने आज यहां बताया कि दुनिया में तेजी से पांव पसार रही महामारी कोरोना वायरस के चलते ऐतियाती कदम उठाना पड़ा।
हालांकि शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के मुताबिक जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वे उसी तरह चलती रहेंगी। कोरोना महामारी का प्रकोप पूरे विश्व में बढ़ता जा रहा है । इससे बचाव के लिए प्रयास तेज़ किये जा रहे हैं । कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिये गये हैं।
बुख़ार, खाँसी और साँस लेने में तकलीफ़ होना आदि कोरोना वायरस के आम लक्षण हैं। इसलिए ज़रूरी है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए खाँसते या छींकते समय मुँह और नाक पर रुमाल रखा जाये और छींकते समय नाक को अपनी कोहनी के साथ ढककर रखा जाये। बुख़ार या खाँसी वाले लोगों से दूरी बनाकर रखी जाये।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------