लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट)- ED raids at AAP MP Sanjeev Arora house… आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा के घर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड हुई है। ये छापेमारी लुधियाना और गुरुग्राम में की गई है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि केंद्र की एजेंसियां लगातार फर्जी केस बनाने में लगी हुई हैं।
ED raids at AAP MP Sanjeev Arora house… आप नेता मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि मोदी जी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। मनीष सिसोदिया ने ईडी की रेड की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा कि मोदी जी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है। एक अधिकारी ने बताया कि 61 वर्षीय सांसद के गुरुग्राम स्थित घर पर एक मनी लॉन्ड्रिंग केस के छापेमारी की गई है। यह एक जमीन धोखाधड़ी से जुड़ा मामला है। संजीव अरोड़ा के अलावा पंजाब में कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------