अमरगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : ED Raid on AAP MLA : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने वीरवार को आम आदमी पार्टी के अमरगढ़ से विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा पर रेड की। यह रेड गज्जनमाजरा के स्कूलों, रीयल एस्टेट और फैक्ट्री में हुई है। विधायक के करीबी 12 लोगों के यहां भी ED की टीम जांच कर रही है। हालांकि अभी रेड के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। विधायक गज्जनमाजरा पर 40 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोप है। जिसमें पहले भी CBI ने विधायक के ठिकानों पर रेड की थी।
यह भी पढ़ें : Govt in Debt : कर्ज में दबी मान सरकार, सरकारी बाबुओं को नहीं मिली पगार
ED Raid on AAP MLA : आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ने 2011 से 2014 के बीच 4 किश्तों में बैंक से लोन लिया था। यह लोन करीब 40.92 करोड़ का था। बैंक की लुधियाना ब्रांच ने इस बारे में CBI से शिकायत की। जिसमें कहा गया कि गज्जनमाजरा ने जिस मकसद के लोन लिया था, उसकी जगह किसी दूसरी जगह इसका इस्तेमाल किया। पिछली बार रेड में CBI को 94 साइन किए ब्लैंक चेक और कई आधार कार्ड भी मिले। करीब 16.57 लाख का कैश बरामद हुआ।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------