
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Donkey route racket : डंकी रूट के माध्यम से अमेरिका भेजने के नाम पर हुए गोरखधंधे में ईडी की टीम ने कई स्थानों पर रेड की। इनमें जालंधर का रिची ट्रैवल्स भी शामिल है। ईडी की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दिल्ली स्थित एक ट्रैवल एजेंट के परिसरों से ₹4.62 करोड़ नकद, 313 किलोग्राम चांदी, 6 किलोग्राम सोने के बुलियन बरामद किए गए हैं। जब्त नकदी और कीमती धातुओं की कुल अनुमानित कीमत करीब ₹19.13 करोड़ बताई जा रही है।
Donkey route racket : इसके अलावा डंकी रूट से जुड़े लोगों के साथ चैट्स, डिजिटल डेटा और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जो पूरे रैकेट की कड़ियां जोड़ते हैं।जालंधर की बात करें तो ईडी की टीम ने बस स्टैंड के पास स्थित रिची ट्रैवल के कार्यालय और जसवंत नगर में एजेंसी मालिक के आवास पर एक साथ तलाशी शुरू की। यह कार्रवाई उस नेटवर्क के खिलाफ की गई जिसका नाम हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों के मामलों में सामने आया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











