
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- District Council Elections : शिरोमणि अकाली दल ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 14 दिसंबर को होने वाले ज़िला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के दौरान वोटिंग का समय बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने वोटिंग के लिए सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक जो समय तय किया है, वह बहुत कम है और यह समय गरीब, मेहनती और दिहाड़ी मज़दूरों के लिए सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की भागीदारी और सही मायने में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए वोटिंग का समय कम से कम सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक बढ़ाया जाए।
लोकतंत्र सभी के लिए सुलभ होना चाहिए। जानकारी के अनुसार वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 1,35,98,000 है। जबकि पिछले बार 1.34 करोड़ मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लिया था। जानकारी के अनुसार चुनाव बैलट पेपर से ही होंगे। हरेक पोलिंग बूथ पर दो बैलट बाक्स रखे जाएंगे। एक बैलट पर जिला परिषद के प्रत्याशी और दूसरे पर पंचायत समिति के प्रत्याशी होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











