
जगरांव (वीकैंड रिपोर्ट)- Crime in Punjab… शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले शैलर उद्योग और आढ़त व्यवसाय से जुड़े एक परिवार से बदमाश द्वारा घर में पत्र डालकर तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार के पास जगराओं के पास कई अलग-अलग शैलर हैं और दाना मंडी के अंदर भी उनकी एक दुकान है।
पीड़ित ने अपने घर पर बदमाशों द्वारा फेंके गए पत्र का जिक्र करते हुए पुलिस जिला लुधियाना देहाती में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर मामले की जांच सीआईए स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर किकर सिंह को दी गई है। इंस्पेक्टर किकर सिंह अपनी टीम के साथ पिछले दो दिनों से डिस्पोजल रोड और शास्त्री नगर के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है। इस पूरे मामले से मीडिया को भी दूर रखा जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











