जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)-Crime In Jalandhar…जालंधर में कपूरथला चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार युवती और उसके दो दोस्तों ने हंगामा भी किया। पीड़ित युवक के मुताबिक उक्त सभी आरोपी नशे में धुत्त थे। लड़की तो रोड पर ही उल्टी कर रही थी। हादसे में युवक को टांग पर गंभीर चोट आई।
Crime In Jalandhar...मिली जानकारी के अनुसार राज नगर के रहने वाले भूपिंदर सिंह का बेटा डॉल्फिन होटल में काम करता है। रोजाना की तरह वह अपना काम खत्म कर घर लौट रहा था। के साथ उसके दो अन्य साथी भी मौजूद थे। इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया। पीड़ित ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार लड़की ने उसके साथ काफी बदतमीजी की। जब उसने किसी तरह युवती को पीछे किया तो उसे दोस्तों ने भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि सभी लोग इतने नशे में थे कि मौके पर ही उलटी करने लगे। जिसके बाद आरोपी उसे जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि शिकायत लेकर मामले के बनती कार्रवाई की जाएगी। सुबह आकर cctv चेक किये जायेगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------