चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुधवार को पंजाब में मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों, विधायकों और आला अफसरों का टेस्ट कराने का फैसला किया गया। इसके तहत बुधवार को कैबिनेट की बैठक से पहले मुख्यमंत्री के अलावा कुछ मंत्रियों और विधायकों ने पंजाब भवन में टेस्ट कराया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो अन्य मंत्रियों सुखजिंदर सिंह रंधावा और अरुणा चौधरी ने भी कोविड टेस्ट करवाया, जबकि कुछ ने मंगलवार को ही टेस्ट करवा लिया था। कांग्रेस के दो विधायकों ने भी बुधवार को यह टेस्ट करवाया, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कैप्टन ने कहा कि सभी मंत्रियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों, खासकर वे जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के संपर्क में आए हैं, को भी अपनी जांच करवा लेनी चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर आते-जाते समय मंत्रियों और अन्यों को बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
कैप्टन ने अपने सहयोगी मंत्रियों और उच्चाधिकारियों को बताया कि कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा पूरी तरह ठीक हैं। मंगलवार को बाजवा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------